PM Kaushal Vikas Yojana New Registration : कौशल विकास योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू ऐसे करें पंजीयन

 


PM Kaushal Vikas Yojana New Registration प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana) कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) की प्रमुख योजना है! इस कौशल प्रमाणन पीएमकेवीवाई (PMKVY Scheme) का उद्देश्य बड़ी संख्या में भारतीय युवाओं को उद्योग से संबंधित कौशल प्रशिक्षण लेने में सक्षम बनाना है! जो उन्हें बेहतर आजीविका हासिल करने में मदद करेगा! पूर्व सीखने के अनुभव या कौशल वाले व्यक्तियों का भी मूल्यांकन और पूर्व शिक्षा की मान्यता (आरपीएल) के तहत प्रमाणित किया जाएगा! इस प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PM Kaushal Vikas Yojana) के तहत प्रशिक्षण एवं मूल्यांकन शुल्क का पूरा भुगतान शासन द्वारा किया जाता है! 10 मिलियन युवाओं को लाभ पहुंचाने के लिए इस योजना को और चार वर्षों (2016-2020) के लिए अनुमोदित किया गया है! 

PM Kaushal Vikas Yojana New Registration

PM Kaushal Vikas Yojana New Registration : कौशल विकास योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू ऐसे करें पंजीयन


प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana) देश के युवाओं को रोजगार योग्य बनाने और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए भारत सरकार की एक पहल है! “ कौशल” शब्द कौशल को संदर्भित करता है और पीएमकेवीवाई (PMKVY Scheme) का उद्देश्य युवाओं को एक सार्थक, उद्योग प्रासंगिक, कौशल आधारित प्रशिक्षण प्रदान करके कौशल विकास को प्रोत्साहित करना है! 
 पीएमकेवीवाई (PMKVY Scheme) के तहत, सफलतापूर्वक प्रशिक्षित, मूल्यांकन और प्रमाणित लाभार्थियों को सरकार द्वारा वित्तीय रूप से सम्मानित किया जाता है! कौशल विकास योजना (Skill Development Scheme) के तहत संबद्ध प्रशिक्षण प्रदाताओं द्वारा कई कौशल पाठ्यक्रम चलाए जा रहे हैं! 


प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana) कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) द्वारा चलाया जा रहा है! जबकि राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) इस योजना के लिए कार्यान्वयन एजेंसी है! यह पीएमकेवीवाई (PMKVY Scheme) देश में कौशल प्रशिक्षण गतिविधियों को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाने और गुणवत्ता से समझौता किए बिना कौशल प्रशिक्षण को तेज गति से करने में सक्षम बनाने का प्रयास करती है! 
 

 प्रधानमंत्री कौशल विकास का क्या लाभ है 

 प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana) में सरकार की दृष्टि से देखा जाए! तो युवा यदि कुशल है यानि किसी कार्य में रुझान रहेगा तो उसे रोजगार की कोई समस्या नहीं होगी! 
कंपनियों में ट्रेंड करने वाले लोगों की भी भारी मांग है! इस तरह देश में बेरोजगारी की समस्या तो खत्म होगी ही साथ ही स्वरोजगार के भी विकल्प खुलेंगे! 
 केंद्र सरकार की ओर से कई ऐसी बिजनेस लोन योजनाएं चलाई जा रही हैं! जिनमें बिजनेस शुरू करने के इच्छुक युवाओं को बिजनेस लोन दिया जा रहा है. 
 मुद्रा लोन योजना बिजनेस शुरू करने के लिए बिजनेस लोन देने में प्रमुख है! मुद्रा लोन योजना में बिना कुछ गिरवी रखे 10 लाख तक का बिजनेस लोन दिया जाता है! इस तरह रोजगार के साथ-साथ स्वरोजगार के भी विकल्प खुलते हैं! 
 प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना क्या है प्रशिक्षण के लिए पात्रता 

हर भारतीय युवा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana) के लिए पात्र है! 

 इस योजना का लाभ कोई भी युवा उठा सकता है! 
 प्रधानमंत्री कौशल योजना का लाभ कक्षा 10वीं पास – फेल टू ग्रेजुएट पास – फेल के उम्मीदवार उठा सकते हैं! 
 कौशल योजना का लाभ लेने के लिए उम्मीदवार को बेरोजगार होना चाहिए! यदि कोई युवा अकुशल 
कार्य कर रहा है तो भी वह इस योजना का लाभ उठा सकता है! 
 पीएमकेवीवाई (PMKVY Scheme) के तहत उम्मीदवार को रोजगारपरक प्रशिक्षण दिया जाता है! मूल्यांकन पास करने पर, 
. कौशल विकास का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है! यह सर्टिफिकेट लाभार्थी को नौकरी दिलाने में मदद करता है! 
 प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत पंजीकरण कैसे करेमें रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आपको अपने आस-पास ऐसे! किसी भी स्किल डेवलपमेंट सेंटर के बारे में पता करना होगा जो भारत सरकार से मान्यता प्राप्त हो! जब आपने कौशल विकास केंद्र की खोज की है, तो अगला कदम यह पता लगाने के लिए आपका होना चाहिए! कि आप जो पाठ्यक्रम करना चाहते हैं वह आपके द्वारा खोजे गए कौशल विकास योजना (Skill Development Scheme) पर चलाया जा रहा है या नहीं! 
जब आपको यह जानकारी मिल जाए कि आप जो कोर्स करना चाहते हैं ! उस स्किल सेंटर पर कोर्स चलता है, तो अब आपको स्किल डेवलपमेंट सेंटर में अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा ! प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र में रजिस्ट्रेशन के लिए आपको स्किल सेंटर में जाकर वहां मांगी गई जानकारी देनी होगी ! और उसके बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ( Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana ) में बस आपका रजिस्ट्रेशन है !
Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana (PMKVY) is the flagship scheme of the Ministry of Skill Development & Entrepreneurship (MSDE) implemented by National Skill Development Corporation.The objective of this Skill Certification Scheme is to enable a large number of Indian youth to take up industry-relevant skill training that will help them in securing a better livelihood.

JOB ROLE AVAILABLE 

Click on any SSC to view the job roles for which skill development courses are available. Some courses have a minimum and maximum eligibility in terms of age, academic qualifications and work experience. Read the Qualification Pack of each job role for more details.
 01 Agriculture Sector Skill Council of India

02 Apparel, Made-ups & Home Furnishing Sector Skill Council

03 Automotive Skill Development Council

04 Beauty & Wellness Sector Skill Council

05 BFSI Sector Skill Council of India
 
06Capital Goods Skill Council
07 Construction Skill Development Council of India

08 Domestic Workers Sector Skill Council
 09Electronics Sector Skill Council
10 Food Industry Capacity and Skill Initiative (FICSI)
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का शुभारम्भ वर्ष 2015 में हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश के बेरोजगार युवाओ को रोजगार के प्रशिक्षण देने के लिए किया गया है । इस योजना के अंतर्गत देश के युवाओ को रोजगार प्रदान करने के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों में निशुल्क  प्रशिक्षण प्रदान (Training will be provided in various courses to provide employment to the youth.) किया जायेगा  और उनकी योग्यतानुसार रोजगार प्रदान  किया जायेगा । PM Kaushal Vikas Yojana 2022 का लाभ  देश  के  10वीं, 12वीं कक्षा ड्राप आउट (बीच में स्कूल छोड़ने वाले) युवा उठा सकते है । पीएमकेवीवाई के तहत प्रशिक्षण का निरीक्षण क्षेत्र कौशल परिषदों और संबंधित राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा।



Comments